मिलेगा लाभ हफ्ते में इस दिन पीपल का पेड़ छूने से ….

कर्म के फल दाता शनिदेव को खुश करने के लिए आज कुछ आसान उपाय हम आपको बताने जा रहें है जिसे करने पर आपके कोई भी काम सफल होंगे. अगर आपका काम न बन रहा हो या फिर जीवन में उन्नति और धन सम्पति पाना चाहतें है तो आपको इन उपायों को आजमा कर उनमे सफलता हांसिल कर सकते है. सबसे पहले 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में धागा लपेटें.

 

 

उसके बाद तिल के तेल का ही दीया उसके पास जलाएं. इस दीये में 11 दाने काली उड़द के जरूर रखें इसी के साथ प्रतिदिन संध्या को पीपल में घी का दीया जलाकर रखें इससे लाभ मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार को ही छुएं. शनिवार को खासकर यह काम करें तो ही लाभ मिलेगा. शनि भगवान को खुश करने से सारे रुके हुए काम में सफलता मिल जाती है.

गाय को भूलकर भी ऐसी रोटी न खिलाएं .....
गणेश के यह 1000 नाम आपने जप लिए - घर में हमेशा रहेगी खुशियां ...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …