कमाई के बावजूद नहीं रुकता पैसा तो करें मंगल के ये उपाय

पैसा जैसे एक हाथ से आता है वैसे ही दूसरे हाथ से चला भी जाता है और उनके घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है. अगर आपकी भी यही शिकायत है तो टेंशन छोड़ मंगल का करें ये खास उपाय. ये उपाय करने से आपको पैसों की तंगी से जल्द छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय.

कब धन की बचत नहीं हो पाती ?

– कुंडली में बुध के कमजोर होने पर

– शुक्र की बहुत ज्यादा प्रधानता होने पर

 

गणपति की आराधना, मिलेगा मनचाहा वरदान: बुधवार के दिन
कामदा एकादशी का महत्व और व्रत विधि

Check Also

वट सावित्री पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और धर्मराज जी की आरती से पाएं आशीर्वाद

वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत बहुत फलदायी माना जाता है। इस मौके पर विवाहित महिलाएं …