महंत चुनाव में नहीं डाल पाते वोट: हनुमान गढ़ी

अयोध्या और उसकी रामजन्मभूमि अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. ये चर्चाएं तब और तेज हो जाती हैं जब चुनाव का समय आता है. बहरहाल अयोध्या का महत्व रामजन्मभूमि और अयोध्या मंदिर से हटकर भी है. यहां एक और चीज ऐसी है जिसके बार में बहुत कम लोग ही जानते हैं. जी हां और यह खास चीज हैं वहां का वहां की हनुमानगढ़ी.  गढ़ी ने अठारहवीं शताब्दी की समाप्ति से 20-25 साल पहले ही वयस्क मताधिकार पर आधारित लोकतंत्र को व्यवस्था और जीवनदर्शन के तौर पर अंगीकार कर लिया था. बावजूद इसके यहां के खुद के महंत चुनाव के दौरान वोट नहीं डाल पाते हैं.

लगाएं इन चीजों का भोग, पूरी होगी हर इच्छा:  हनुमान जयंती
शिवभक्त रावण से जुड़ा इतिहास: दूधेश्‍वर नाथ

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …