मंगलवार का दिन मंगलमूर्ति की उपासना के लिए सबसे मंगलकारी होता है. मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है. इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें अलग अलग उपाय करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही उपायों में शामिल है सिंदूर का उपाय. इस उपाय को करने से आप शीघ्र ही पवनपुत्र को प्रसन्न कर पाएंगे.
Check Also
विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल
विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
