मेहनत से तैयार हुआ ये चर्च, आग ने किया खाक:  पेरिस

पेरिस में स्थित नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च में सोमवार की रात भयानक आग लग गई और आग की गर्मी से चर्च की छत टूट गई. बता दें, नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च पेरिस के मशहूर और प्राचीन कैथेड्रल में से एक है. नोट्रे डेम फ्रेंच भाषा का शब्द है. इसका मतलब ‘आर लेडी ऑफ पेरिस’ (Our Lady of Paris) होता है. नोट्रे डेम चर्च का निर्माण करीब 850 साल पहले किया गया था. इस चर्च की नक्काशी और कलाकारी आश्चर्य में डालने वाली है.

संन्यासी बन गई अमीर कारोबारी की बेटी
शुक्र प्रदोष का व्रत आपके जीवन की उम्मींद: दाम्पत्य जीवन

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …