सूर्य पूजा से बढ़ेगी बुद्धि मिलेगा मान-सम्मान

रविवार का दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए विशेष दिन माना जाता है। य्स्दी कुण्डली में सूर्य विराजमान होता है तो उसका असर हमारी बुद्धि पर होता है। साथ ही, सूर्य की कुंडली में शुभ स्थिति समाज में मान-सम्मान भी दिलवाती है। यदि आप भी भगवान सूर्य को प्रसन करना चाहते है और उनसे शुभ फल पाना चाहते हैं तो रविवार को यहां उपाय करे. . .

1. रविवार को स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य भगवान को चढ़ाएं। जल चढ़ाते हुए इस मन्त्र का उच्चारण करे “ॐ खखोल्काय नम:” ।

2. भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के बाद घर में भगवान सूर्य की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद लाल चंदन, चावल, कमल आदि से पूजा करे और लड्डू का भोग लगाएं।

3. सूर्य पूजा में बैठने के लिए कुश के आसन का ही उपयोग करें। पूर्व दिशा की ओर मुख कर सूर्य मंत्र का जप करें। जप काम से काम 108 बार करे।

मंत्र :-

हंस हंस कृपालुस्त्वमगतीनां गतिर्भव।

संसारार्णवमग्रानां त्राता भव दिवाकर।।

4. पूजा के अंत में सूर्य देव की आरती करें। पूजा में हुई गलती के लिए भगवान से क्षमा याचना करें और अपने लिए मंगल कामना करें।

एक म‍ुस्लिम गड़रिए ने की थी अमरनाथ की पवित्र गुफा की खोज, जानिए दर्शन का महत्व
छड़ी मुबारक के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …