रविवार का दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए विशेष दिन माना जाता है। य्स्दी कुण्डली में सूर्य विराजमान होता है तो उसका असर हमारी बुद्धि पर होता है। साथ ही, सूर्य की कुंडली में शुभ स्थिति समाज में मान-सम्मान भी दिलवाती है। यदि आप भी भगवान सूर्य को प्रसन करना चाहते है और उनसे शुभ फल पाना चाहते हैं तो रविवार को यहां उपाय करे. . .
1. रविवार को स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य भगवान को चढ़ाएं। जल चढ़ाते हुए इस मन्त्र का उच्चारण करे “ॐ खखोल्काय नम:” ।
2. भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के बाद घर में भगवान सूर्य की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद लाल चंदन, चावल, कमल आदि से पूजा करे और लड्डू का भोग लगाएं।
3. सूर्य पूजा में बैठने के लिए कुश के आसन का ही उपयोग करें। पूर्व दिशा की ओर मुख कर सूर्य मंत्र का जप करें। जप काम से काम 108 बार करे।
मंत्र :-
हंस हंस कृपालुस्त्वमगतीनां गतिर्भव।
संसारार्णवमग्रानां त्राता भव दिवाकर।।
4. पूजा के अंत में सूर्य देव की आरती करें। पूजा में हुई गलती के लिए भगवान से क्षमा याचना करें और अपने लिए मंगल कामना करें।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।