भगवान श्री कृष्ण की सुमधुर लीला जीवन से जुड़े सभी दु:खों को दूर कर आत्मिक आनंद देने वाली है। कृष्ण का संपूर्ण जीवन किसी सबक से कम नहीं रहा है। उन्होंने अपने जीवन काल में सभी रिश्तों को बेहद ही सरलता और सहजता के साथ निभाया है। फिर चाहे वह पांडवों से दोस्ती हो या फिर गोपियों से प्यार। आइए जानते हैं श्रीकृष्ण से जुड़ी उन बातों को जो आज भी हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाती हैं
Check Also
ओटीटी प्लेटफार्म ‘उल्लू’ से ठगी करने वाली जालसाज हिना की जमानत याचिका खारिज
सीजीएम कोर्ट से जालसाज हिना की बेल एप्लीकेशन खारिजपूरी कुंडली खंगालेगी साइबर पुलिसअमेरिका तक फैला …