ये उपाय दिलाऐंगे शनि पीड़ा से मुक्ति

शनिवार जिसे आमतौर पर चीठा वार कहा जाता है मगर यह न तो तेल की तरह चिपचिपा होता है और न ही चीठा होता है। इस वार का आनंद भी श्रद्धालु ले सकते हैं। इस दौरान कहा गया है कि करीब 4 उपाय करने से शनिदेव की दृष्टि अच्छी हो जाती है। ज्योतिषीय मान्यता में कहा गया है कि एक – एक नारियल को लगातार 7 शनिवार किसी प्रवाहमान नदी में प्रवाहित कीजिए आपका कार्य हो जाता है।

नारियल प्रवाहित करने के साथ एकाग्र मन से ऊं रामदूताय नमः मंत्र का जाप करें। आपको लाभ मिलेगा। सात शनिवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हनुमानजी के साथ ही शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी। मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

भगवान को शनिवार को सिंदूर अर्पित करें या चोला चढ़ाऐं आपको सफलता मिलेगी। यही नहीं दुकान के चारों कोनों से एक नींबू स्पर्श करवाऐं और चार टुकड़े काटकर बाहर चारों दिशाओं में ये टुकड़े रख दें व्यापार में सफलता मिलेगी। शनिवार को हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक लगाऐं। आपको सफलता मिलेगी।

अद्भुत है श्री शनि देव की महिमा
जानिए क्यों की जाती है बासे भोजन के साथ शीतला माता की पूजा

Check Also

 मौनी अमावस्या के दिन गुप्त दान से पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2026) के अवसर पर महादेव और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने …