स्वास्थ्य के लिए क्यों अच्छा है रक्षासूत्र, जानिए इसे बंधवाने के 3 सेहत फायदे

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार, इस दिन बहनें अपने भाइयों की बाईं कलाई पर राखी यानी कि रक्षासूत्र बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी व रक्षासूत्र बंधवाना सेहत के लिए भी अच्छा होता हैं। आइए, जानें रक्षासूत्र बंधवाने से सेहत को मिलने वाले 3 लाभ –
2. मनोवैज्ञनिक कारणों के मुताबिक रक्षासूत्र बांधवाने से व्यक्ति को किसी बात का भय नहीं सताता है। मानसिक शक्ति मिलती है, व्यक्ति गलत रास्तों पर जाने से बचता है, मन में हमेशा शांति व पवित्रता बनी रहती है।
3. आध्यात्मिक कारण के अनुसार कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांधवा ने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश तथा लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। ब्रह्मा की कृपा से कीर्ति, विष्णु कृपा से सुरक्षा और महेश की कृपा से सभी दुर्गुणों का नाश होता है।
आज शाम 4.30 बजे तक है राहुकाल, न करें कोई शुभ काम
आज है स्कंद षष्ठी, इस तरह करें पूजन

Check Also

बजरंगबली की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

यूं तो हनुमान जी की रोजाना पूजा की जाती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन …