कभी कभी पति पत्नी के बीच का तनाव इतना बढ़ जाता है की तलाक तक की नौबत आ जाती है. वास्तु में इसके लिए भी उपाय बताया गया है. अगर आप वास्तु के इन उपायो को अपनाया जाये तो ये उपाय तनाव को दूर करके पति पत्नी के प्रेम को बढ़ा सकते है.
आइये जानते है इन उपायों के बारे में-
1-अगर आप भी इस तनाव की स्थिति से गुज़र रहे है तो दो सुन्दर फूलो के गमलो को अपने बैडरूम में रखे. ऐसा करने से पति पत्नी के बीच का तनाव दूर होता है और प्रेम की वृद्धि होती है.
2-पति पत्नी के बीच के प्रेम को बढ़ाने का सबसे कामयाब उपाय है लव बर्ड्स, अगर इन्हे बैडरूम में रखा जाये तो पति पत्नी के बीच के सारे झगड़े समाप्त हो जाते है. और अगर ये लव बर्ड्स किसी ने गिफ्ट में दिया हो तो ज़्यादा असरकारक होता है.
3-प्रेम को बढ़ाने के लिए बैडरूम में पानी की तस्वीर भी लगा सकते है. इसके अलावा राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते है.
4-अपने बैडरूम को लाल या गुलाबी रंग के पर्दे, बेडशीट से सजाये.ये दोनों ही रंग प्यार का प्रतीक होते है.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
