जानवरों को भोजन कराने से होते हैं ये सारे लाभ

सनातन धर्म में हर जानवरों का अपना महत्व है। किसी को भी भोजन करवाने से पुण्य मिलता है जिससे मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कौन से जानवर को भोजन करवाने से क्या लाभ मिलता है…

1. गाय को पहली बनी रोटी खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। गाय को प्रतिदिन रोटी और चारा खिलाने से कष्टों से छुटकारा है

2. चींटियां दो तरह की होती हैं, लाल एवं काली। लाल चींटिया अशुभ और काली शुभ का प्रतीक है। बंधनों से मुक्ति हेतु आटे में चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाए। चींटियों की दुआ से मुश्किलों से बचाव होता है।

3. कुत्ते को भोजन करवाने से दुश्मन हमेशा आपसे दूर रहेंगे।

4. व्यापार एवं नौकरी में तरक्की के लिए पक्षियों को दाना डालें।

5. पितरों को खुश करने के लिए कौओं को दाना डालें।

इन सात बातों से मजबूत होता है पति-पत्नी का रिश्ता
ये छोटे- छोटे टोटके ला सकतें है आपके जीवन में खुशियाँ

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …