माँ काली आदि शक्ति होने के कारण वह अपने भक्त की हर इच्छा पूर्ण करती है. काली के कुछ मंत्र ऐसे हैं जिन्हें आम व्यक्ति अपने जीवन में अपने संकट दूर करने के लिए प्रयोग कर सकता है.
माँ काली का मन्त्र –
ॐ इंग ह्लींग क्लिंग चामुण्डाय विच्चे
सुबह जल्दी नहाकर वस्त्र पहन कर माँ काली की तस्वीर के आगे दीपक जलाएं। तिलक लगाएं व लाल रंग के पुष्प समर्पित करें. इसके बाद उसी जगह एक आसन पर बैठकर मंत्र का 108 बार जप करें.जप के बाद यथायोग्य भोग मां काली को अर्पण करें.
यदि आपकी सामथ्र्य नहीं है तो आप मिश्री के दो दाने भी भोग में अर्पण कर सकते हैं और चाहे तो लाल सेव या अनार का भोग भी मां को लगा सकते है. माँ काली को तन्त्र मन्त्र की देवी भी कहा जाता है ,यदि सच्चे मन और श्रद्धा के साथ इस मन्त्र का जाप किया जाये तो माँ काली प्रसन्न होती है.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।