Web_Wing
हिन्दू पंचांग में एकादशी (Ekadashi) का काफी महत्व समझा गया है। इसी तरह माघ माह के शुक्ल पक्ष को जो एकादशी पड़ती है, उसे जया एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। जया एकादशी के दिन भगवान की पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है और कष्ट दूर होते हैं। इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है
जया एकादशी पर सूर्य उदय से पहले उठें और स्नान करें।
घर में लहसुन प्याज और तामसिक भोजन बिल्कुल भी ना बनाएं।
एकादशी की पूजा पाठ में साफ-सुथरे तथा पीले कपड़ों का ही प्रयोग करें तो बेतहर है।
जया एकादशी का व्रत पूरी विधि-विधान से करें और परिवार में शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखें और मन ही मन विष्णु मन्त्र का जाप करते रहें।
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।