ये चीजें पर्स में रखने से नहीं होगी कभी पैसों की किल्लत

हर व्यक्ति के लिए उसका पर्स बहुत अजीज़ और जरूरी होता है. पैसों के साथ-साथ पर्स में आपकी ज़रूरत की चीज़ें भी अक्सर मौजूद होती हैं. अक्सर लोगों की यही शिकायत होती है कि इन दिनों पैसे बहुत ज्यादा खर्च हो रहे हैं.

क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. तो चलिए आज हम आपको पर्स से जोड़े कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिससे आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी, साथ ही समृद्धि आएगी.

आइए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में… आप अपने पर्स में हमेशा विषम संख्या में गोमती चक्र रखें. अपने पर्स में छोटा नारियल रखें. ओवल व्हाइट स्टोन अपने पर्स में रखें, इससे आप अपने कार्य को लेकर सकारात्मक रहेंगे.

अगर पर्स से पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हैं तो आप अपने पर्स में एक पीपल का पत्ता बिना मोड़े रखें. पर्स में एक श्री यंत्र रखें, इससे आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी. आपको कभी धन की कमी नहीं होगी और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.

कुंभ में कमाएं पुण्य
मंदिर में अगर पुजारी दे रहा है चढ़े हुए फूल या प्रसाद तो याद से ऐसा ज़रुर करें…

Check Also

नहाय-खाय आज, नोट करें पूजन नियम, मंत्र से लेकर सबकुछ

छठ की शुरुआत नहाय-खाय (Chhath Puja Nahay Khay 2025) के साथ यानी आज के दिन …