भगवान शिव को करे इस तरह से प्रसन्न

सभी जानते है कि भगवान् शिव देवो के देव है तथा शास्त्रों में इनका वास कण कण में बताया गया है साथ ही ये जन्म मरण के भी देवता माने जाते है इसलिए शमशान को शिव का साम्राज्य कहा जाता है क्या आप जानते है शिव कैसे प्रसन्न होते है
आइये हम आपको बताते है कि धार्मिक शस्त्रों में शिव को प्रसन्न करने के क्या उपाय बताये गए है इस प्रकार शिव को प्रसन्न होने पर आपको भी मिल सकता है बंगला गाडी का सुख

1. सोमवार के दिन दो मुखी रूद्राक्ष चांदी में धारण करने पर व्यक्ति को चल-अचल संपत्ति की प्राप्ति होती है।  2. सफेद शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करने पर धन के भंडार भरते हैं।
3. 14 मुखी रूद्राक्ष को द्विपुष्कर योग में घर में स्थापित करें। जल्दी नई प्रापर्टी का योग बनेगा।
4. 13 मुखी रूद्राक्ष धारण करने से सुंदर, सुलक्षणा, बुद्धिमान और अच्छी पत्नी की प्राप्ति होती है।
5. नमक-चमक के साथ में रूद्रीय पाठ करने पर व्यक्ति को गाड़ी और बंगले की प्राप्ति हो

क्या आप जानते है माता पार्वती कि एक पुत्री भी थी
माँ पार्वती ने स्वयं शिव के शिवलिंग रूप की स्थापना की थी इस मंदिर में

Check Also

चंद दिनों में बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर लगाएं ये पौधे

शास्त्रों के अनुसार है कि घर में कुछ विशेष पेड़-पौधे लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति …