नौकरी नहीं मिल रही है या व्यापार शुरू करने में हो रही परेशानी… जानिए किस दिन रखें व्रत

आज के समय में कई लोग अच्छी क्वालिफिकेशन होने के बाद भी नौकरी पाने के लिए परेशान रहते हैं। वहीं, कुछ लोगों को नौकरी तो मिल जाती है, लेकिन उनकी योग्यता के अनुसार, न तो सैलरी मिल रही होती है और न ही पद मिलता है।

वहीं, कुछ लोग व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कोई न कोई परेशानी आकर खड़ी हो जाती है। व्यापार शुरू ही नहीं हो पाता है। यदि जैसे-तैसे करके बिजनेस शुरू भी कर दिया है, तो भी उससे अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है। पैसों की आवक नहीं हो रही है।

सवाल ये है कि इस स्थिति में क्या किया जाए। किस दिन व्रत रखा जाए। क्या सभी तरह के प्रोफेशन के लिए एक ही दिन व्रत रखना चाहिए। या नौकरी और बिजनेस के लिए व्रत रखने के दिन अलग-अलग होते हैं।

नौकरी के लिए शनिवार को रखें व्रत
यदि आप सेवा क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपको शनिदेव की शरण में जाना चाहिए। कर्म के देवता शनि आपके लिए भी कोई न कोई काम की व्यवस्था करा देंगे। आपको 7 या 11 शनिवार को विधिवत रूप से शनिवार का व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही नौकरी मिलने के योग बनने लगते हैं।

व्यापार करने के लिए इस दिन रखें व्रत
यदि आप व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको व्यापार कारक ग्रह राजकुमार बुध को मनाना चाहिए। इसके लिए आपको बुधवार के दिन मां दुर्गा या गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने के साथ उस दिन व्रत रखना चाहिए।

सरकारी नौकरी या राजनीति में जाना हो तो…
सूर्य को सरकार, सरकारी नौकरी, राजनीति, प्रशासन, नेतृत्वकर्ता, नेता का कारक माना जाता है। इसलिए यदि आप सरकारी नौकरी या राजनीति में जाना चाहते हैं, तो आपको रविवार के दिन व्रत करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।

वहीं, यदि आप किसी साहसिक सेवा जैसे सेना, पुलिस आदि में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको मंगलवार के व्रत रखना चाहिए। रोज हनुमान जी की पूजा करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करने से शक्ति और सामर्थ्य बढ़ती और नौकरी के योग बनते हैं।

निर्जला एकादशी पर न करें ये काम, जानिए टैरो विशेषज्ञ की सलाह
Mantra Jaap: अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये मंत्र, विकास में करेंगे सहायता

Check Also

लक्ष्मी जी की कृपा के लिए शाम के समय घर लाएं ये चीजें, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत

संध्याकाल का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। ऐसे में इस …