हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं, तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी 6 जून, 2025 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है?
टैरो विशेषज्ञ की सलाह
अपने परिवार को प्यार करें और उनके साथ समय बिताएं।
अपने गुरुओं से मिलें और उनका आशीर्वाद लें।
अलग सोच रखें।
शांति बनाए रखने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी विचारों, रचनात्मकता और सकारात्मकता का इस्तेमाल करें।
समान विचारधारा वाले लोगों के साथ समय बिताएं।
खुद से प्यार करें।
खुश रहें और खुशियां फैलाएं।
अपनी रचनात्मकता को अपनी ताकत के रूप में इस्तेमाल करने के अपने तरीकों की तारीफ करें।
क्या न करें?
बिखरा परेशान न हों।
ज्यादा किसी पर अधिकार जताने से बचें।
आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें – ”मैं बहुत दयालु, भाग्यशाली और धन्य हूं…..”
धार्मिक उपाय
‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
‘श्रीं’ मंत्र का जाप करें।
‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।
जरूर के उपाय
श्री हरि के वैदिक मंत्रों का जाप करें।
लोगों की मदद और गंगा स्नान करें।
सकारात्मक विचार रखें।
पीली वस्तुओं का दान करें।
भगवान की दी गई सभी चीजों के लिए आभारी रहें।
एक अच्छी दिनचर्या का पालन करें।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।