पौष माह में कब-कब है एकादशी व्रत

वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह की शुरुआत 05 दिसंबर से हुई है। इस माह में पड़ने वाली एकादशी को बेहद फलदायी माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पौष माह में कब कौन-सी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

सफला एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह की पहली एकादशी का व्रत 15 दिसंबर को किया जाएगा।
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 14 दिसंबर को रात 08 बजकर 46 मिनट पर
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का समापन- 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 09 मिनट पर

सफला एकादशी पारण डेट और टाइम
सफला एकादशी व्रत का पारण 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन व्रत पारण करने का समय 06 बजकर 55 मिनट 09 बजकर 03 मिनट तक है।

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 30 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन- 31 दिसंबर को सुबह 05 बजे

पौष पुत्रदा एकादशी पारण डेट और टाइम
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण 31 दिसंबर को किया जाएगा। व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक है।

करें इन चीजों का दान
एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। एकादशी व्रत का पारण करने के बाद मंदिर या गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, द्वादशी पर दान करने से साधक को व्रत का शुभ फल मिलता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इसके अलावा में जीवन में कोई कमी नहीं होती है।

कैसे हुआ था देवताओं की रानी हेरा का जन्म
पैसों की किल्लत से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन जरूर करें ये टोटके

Check Also

कैसे हुआ था देवताओं की रानी हेरा का जन्म

प्राचीन यूनान के लोग कई देवी-देवताओं की पूजा करते थे। आज हम आपको ग्रीक पौराणिक …