साओ पाउलो फैशन वीक का अंतिम दिन बेहद दुखद रहा. इसकी वजह रही एक ब्राजीलियन मॉडल की मौत. शनिवार रात जब मॉडल रैम्प पर कैटवॉक कर रहे थे तभी एक मॉडल बेहोश होकर रैम्प पर गिर पड़ा और मौके पर उसकी मौत हो गई.
ब्राजीलियन मॉडल के मौत की खबर को Sao Paulo फैशन वीक के ऑर्गेनाइजर ने बयान में कहा एसपीएफडब्ल्यू को अभी तत्काल मॉडल टेल्स सोएर्स की मौत की खबर मिली है, वह ओक्सा शो के दौरान अचानक बीमार हो गए. हालांकि अब तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है.स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रैम्प से जाने के लिए मुड़ने के दौरान 26 वर्षीय मॉडल गिर गया. उसी वक्त मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. Sao Paulo Fashion Week ने मॉडन की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
