ज़िन्दगी में रोमांस बनाये रखने के लिए लाये ये 5 बदलाव अपने बैडरूम में

हर दूसरे दिन अगर आपका झगड़ा आपके साथी से होता रहता है तो आपस में बात करने के साथ- साथ एक बार आपको अपने घर के वास्तु पर भी ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर बेडरूम के वास्तु पर। कई बार गलत वास्तु के कारण नकरात्मकता बढ़ जाती है, जिसका प्रभाव आपसी रिश्तों पर पड़ता है। अगर आप इन 5 तरीको से अपने बेडरूम को सजाएंगे तो आप दोनों के बीच हमेशा खुशियां बनी रहेगी।

बेडरूम की दीवारों पर ध्यान देना ना भूलें। इसकी दीवारों पर दरार तक नहीं होनी चाहिए। अगर बेडरूम की दीवारें टूटी- फूटी होती है तो इससे घर में परेशानियां आती हैं।

-बेडरूम का सीधा प्रभाव आपकी जिंदगी पर पड़ता है। यहीं वो जगह होती है, जहां आप चैन से कुछ समय बिताते हैं।

– बेडरूम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि बेडरूम दक्षिण पश्मिच दिशा में ही होना चाहिए और बेड को भी इसी कोने में रखें। अगर बेड किसी दूसरे कोने में रखा होगा तो नींद आने में मुश्किल होगी और तनाव भी रहेगा।

– घर के मालिक का बेडरूम उत्तर पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इस ‌दिशा में घर के मालिक के सोने से अस्थिरता बनी रहती है।

– बेडरूम में हिंसक तस्वीर नहीं लगानी चाहिए और ना ही बेडरूम का रंग गहरा होना चाहिए।

देवी सीता में अपनी माँ को देखता था रावण!
आसन पर बैठकर पूजा करने का रहस्य

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …