घर में लगा लें इन तीन पक्षियों की तस्वीर

घरों की सजावट के लिए लोग घर में तरह-तरह की तस्वीर आदि लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में बताई गई कुछ ऐसी तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में सही दिशा में लगाने से न केवल सुंदरता बढ़ती है बल्कि आपके भाग्य में भी वृद्धि हो सकती है।

वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीज बताई गई हैं, जो आपके भाग्य को बदलने की क्षमता रखती हैं। ऐसे में यदि आप वस्तु की बात मानते हुए घर में इन पक्षियों की तस्वीर लगते हैं, तो इससे आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, घर में कौन सी तस्वीर लगाना बेहतर विकल्प हो सकता है।

यहां लगाएं हंस की तस्वीर

हंस देखने में जितना सुंदर लगता है, वास्तु शास्त्र में इसको उतना ही शुभ माना गया है। ऐसे में यदि आप अपने घर में हंस की तस्वीर लगते हैं, तो इससे भाग्य में वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र में हंस की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण-पूर्वी दिशा यानी आग्नेय कोण को बेहतर माना गया है। इससे घर में सकारात्मक का वास बना रहता है और पैसों की तंगी भी दूर होती है।

दूर होगी नकारात्मकता

मोर का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी विशेष महत्व बताया गया है। मोर की सुंदरता किसी को भी आकर्षित कर सकती है। ऐसे में यदि आप इसकी तस्वीर को घर में लगाते हैं, तो इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। क्योंकि मोर को सकारात्मक का प्रतीक माना गया है। माना गया है कि घर में मोर की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष दूर हो सकता है। वास्तु के अनुसार, मोर की तस्वीर को घर की पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए।

नीलकंठ की तस्वीर

यदि आप वास्तु के अनुसार घर में नीलकंठ की तस्वीर लगाते हैं, तो इससे आपको कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वास्तु के अनुसार नीलकंठ की तस्वीर लगाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण बेहतर माना गया है। इससे घर में एक सकारात्मक माहौल बना रहता है, जो व्यक्ति के लिए सुख-समृद्धि के मार्ग खोलता है।

बाबा खाटू श्याम को आखिर क्यों अर्पित करते हैं गुलाब?
इस दिशा में स्थापित करें मां दुर्गा की मूर्ति

Check Also

महान भारतीय गुरु और दार्शनिक थे आदि शंकराचार्य

आदि शंकराचार्य एक महान भारतीय गुरु तथा दार्शनिक थे जिन्होंने नए ढंग से हिंदू धर्म …