वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 13 मई को बड़ा मंगल का व्रत किया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल के दिन व्रत करने से साधक को हनुमान जी की कृपा प्राप्ति होती है। ज्योतिष गणना के अनुसार, बड़े मंगल के दिन मूलांक 4 और 9 के जातकों को हनुमान जी कृपा होगी। मूलांक 4 के स्वामी राहु और मूलांक 9 के स्वामी मंगल देव हैं। व्यक्ति का मूलांक ग्रह एवं नक्षत्रों की चाल और व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर तय किया जाता है। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि 13 मई का दिन मूलांक 4 और 9 के लिए कैसा रहने वाला है।
इन बातों का रखें ध्यान
जीवन में सतर्क रहें।
निवेश की योजना बनाने या चर्चा करने के लिए आज का दिन उत्तम है।
आपको दिए काम को पूरा करें।
लोगों से जुड़ें और और उनके संपर्क का आनंद लें।
गरीब लोगों की मदद करें।
उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें।
इन कार्यों से बनाएं दूरी
बहुत अधिक गैजेटिंग करना
मूल्यांकन करना।
आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ”मुझे मिले सारे प्यार के लिए मैं आभारी हूं, मैं इसे कई गुना लौटाता हूं।”
इन मंत्रों का करें जप
ॐ गं गणपतये नमः
ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
ॐ नमः शिवाय
ॐ हुं हनुमते नमः
आज हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान विधिपूर्वक हनुमान चालीसा पाठ करें और गरीब लोगों या मंदिर अन्न, धन समेत आदि चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़ा मंगल के दिन इस उपाय को करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही साधक को जीवन में किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र-
‘ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।’
मंगल गायत्री मंत्र
ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।
मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र-
ॐ हां हंस: खं ख:
ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:
ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगल का नाम मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:”
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।