सावन में इस तरह करें लड्डू गोपाल जी का शृंगार, पूरे परिवार पर बरसेगी कृपा

मौसम के बदलाव के साथ ही लड्डू गोपाल की सेवा में भी कुछ बदलाव आ जाते हैं। 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आप इस दौरान खास दौरान इन नियमों का ध्यान रखते हुए लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो इससे आपको विशेष लाभ मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

किस रंग के कपड़े पहनाएं
लड्डू गोपाल को स्नान करवाएं और भक्ति भाव से उनका शृंगार करें। सावन में लड्डू गोपाल को हरे या फिर पीले रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए। इसके साथ ही आप सावन में लड्डू गोपाल को फूलों से बने आभूषण भी पहना सकते हैं। बाजार से आर्टिफिशियल गहने लाने की जगह अगर आप स्वयं फूलों की मदद से लड्डू गोपाल के आभूषण बनाते हैं, तो यह ज्यादा शुभ होगा।

प्रसन्न होंगे लड्डू गोपाल
सावन में आप लड्डू गोपाल को मोगरे का इत्र अर्पित कर सकते हैं। इसके साथ ही लड्डू गोपाल को बांसुरी और मोर पंख अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। सावन में आप लड्डू गोपाल व उनके झूले को फूलों से सजा सकते हैं। ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा खुद स्नान करने के बाद ही लड्डू गोपाल को स्नान करवाना चाहिए। सबसे पहले लड्डू गोपाल को साधारण जल से स्नान कराएं और इसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं। अब कान्हां जी के पूरे शरीर पर गोपी चंदन का लेप लगाएं। चंदन का लेप जब सूख जाने के बाद, लड्डू गोपाल का गंगाजल से अभिषेक करें।

इसके बाद आप लड्डू गोपाल जी का श्रद्धापूर्वक शृंगार कर सकते हैं। इन नियमों का ध्यान रखने से लड्डू गोपाल की सेवा का पूर्ण फल आपको प्राप्त होता है।

कार्तिक माह में कब है तुलसी विवाह? जानें शुभ मुहूर्त और नियम
देवशयनी एकादशी पर करें ये एक काम, काम में आ रही बाधा होगी दूर

Check Also

षष्ठी तिथि पर बन रहे ये शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें ग्रहों की स्थिति

आज यानी 01 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। हर …