सावन में शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं ये लाभ, दूर होती हैं कई समस्याएं

सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना है, जो बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शमी के पौधे को शनि देव के साथ-साथ भगवान का भी प्रिय माना गया है। अगर आप कुछ नियमों का ध्यान रखते हुए अपने घर में इस पौधे को लगाते है, तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

मिलते हैं ये फायदे
घर में शमी का पौधा लगाने और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना करने से आपको भगवान शिव और शनिदेव की कृपा मिलती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होने लगती है। जिस व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें इस पौधे को घर में लगाने से काफी लाभ देखने को मिल सकता है।

शमी का पौधा घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही वास्तु नियमों के साथ इस पौधे को लाने से आपको वास्तु दोष से भी राहत मिल सकती है

कहां लगाएं शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा घर के बाहर, जैसे कि बालकनी, छत या फिर गार्डन आदि में लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में शमी का पौधा लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। साथ ही इस पौधे को घर की पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है।

करें ये उपाय
सावन माह में आप किसी भी शनिवार के दिन इस पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं। इससे आपको विशेष लाभ देखने को मिलेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि पौधे पर सीधी धूप न पड़े। इसके साथ ही जब भी आप यह पौधा लगाएं, तो इसकी जड़ में सुपारी और एक सिक्का भी दबा दें। इसी के साथ हर शनिवार को शमी के पेड़ का पूजन करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दशा का प्रभाव कम होता है।

नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, सफलता के खुलने लगेंगे रास्ते
किस देवी-देवता की पूजा में जलाएं कौन-सा दीपक, ताकी बना रहे आशीर्वाद

Check Also

नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, सफलता के खुलने लगेंगे रास्ते

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी …