किस प्रदोष व्रत को करने से मिलता है कौन-सा फल, यहां जानें

प्रदोष व्रत का महात्म्य पुराणों में भी बताया गया है। प्रदोष व्रत स्त्री व पुरुष दोनों ही द्वारा किया जा सकता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति द्वारा जाने या अनजाने में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं। अगर इस व्रत को विवाहित स्त्रियों द्वारा किया जाए, तो उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है।

जिस दिन पर प्रदोष व्रत पड़ता है, उसे उसी नाम से पुकारा जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ा है, तो उसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-सा प्रदोष व्रत करने सा साधक को कौन-सा फल प्राप्त हो सकता है।

किसी व्रत से मिलता है कौन-सा फल
रवि प्रदोष व्रत – इस व्रत को करने से व्यक्ति को लंबी उम्र का वरदान मिलता है। साथ ही स्वास्थ्य में भी लाभ होता है।

सोम प्रदोष व्रत – सोम प्रदोष व्रत करने वाले साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

भौम प्रदोष व्रत – मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस व्रत को करने से साधक को स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।

बुध प्रदोष व्रत – इस व्रत करने से साधक को महादेव की कृपा से अपनी इच्छा अनुसार फल की प्राप्ति होती है।

गुरु प्रदोष व्रत – गुरु प्रदोष व्रत करने से साधक को अपने दुश्मनों से छुटकारा मिलता है।

शुक्र प्रदोष व्रत – शुक्रवार के दिन पड़ने वाले इस प्रदोष व्रत को करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

शनि प्रदोष व्रत – शनि प्रदोष व्रत करने से साधक को शनि की बाधा से तो मुक्ति मिलती ही है। साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी यह व्रत उत्तम माना गया है।

सावन सोमवार व्रत का 4 अगस्त को करें उद्यापन, तभी मिलेगा पूरा फल
सावन के महीने में सपने में देखा सांप, जानिए किन बातों का मिल रहा है संकेत

Check Also

आत्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है सावन, धार्मिक कार्यों का मिलता है कई गुना फल

सावन में किए गए कार्यों का साधक को कई गुना फल प्राप्त होता है। यह …