धार्मिक मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ है। इसलिए इस तिथि पर हर साल तिथि जन्माष्टमी मनाई जाती है। ऐसे में अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी के भक्तिमय संदेश भेजकर जय श्री कृष्णा जरूर कहें।
वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन भक्त लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करते हैं, जिससे उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है और प्रभु प्रसन्न होते हैं।
इस शुभ अवसर पर भक्त अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी के संदेश भेजकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवारजनों और दोस्तों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो इन भक्तिमय संदेशों के द्वारा अपने प्रियजनों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं इन हिंदी
गोकुल का राजा, माखन चोर,
राधा संग जिसने बांधी डोर।
आओ सब गुण उनके गाएं,
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर,
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है,
मुरली मनोहर आने वाला है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
आपको और परिवार को
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का पर्व
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025
भगवान कृष्ण हमारे जीवन को आनंद और दया से भर दें
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
दही माखन का पर्व आया
खुशियां अपने संग लाया
प्रेम से सब कहते हैं उसे नंदलाला
आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला
आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकानाएं
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं