दशहरे के दिन रावण दहन की राख से करें ये उपाय

दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इस दिन रावण का पुतला बनाकर उसका दहन किया जाता है। इस दिन लोग केवल रावण के पुतले का ही दहन नहीं करते, बल्कि यह संकल्प भी लेते हैं कि वह अपने अंदर की रावण रूपी बुराइयों का भी दहन करेंगे। इस दिन पर आप रावण दहन के बाद बची हुआ राख से कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे

पैसों की दिक्कत से मिलेगा छुटकारा
जिन लोगों को पैसों से संबंधित परेशानी हो रही है, उनके लिए भी रावण दहन की राख के उपाय काम आ सकते हैं। इसके लिए दहन के बाद बची हुई राख या लड़की को अपने घर लाएं और इसे धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको धन संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही यह माना गया है कि रावण दहन की थोड़ी-सी राख अपने सिर पर लगाने से व्यक्ति को शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है।

नकारात्मकता से मिलेगी मुक्ति
अगर आपके लग रहा है कि आपके घर में नकारात्मकता बढ़ रही है, तो इसके लिए आप रावण दहन की राख से ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए दशहरे की रात को रावण दहन के बाद आप इस राख को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं। इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं होता। साथ ही सकारात्मकता भी बढ़ती है।

बुरी नजर होगी दूर
यदि आपके परिवार में कोई व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो इसके लिए भी आप रावण दहन की राख से ये खास उपाय कर सकते हैं। इसके लिए जिस सदस्य पर बुरी नजर लगी है, ऊपर से चारों ओर रावण दहन की थोड़ी सी राख घुमाकर घर से बाहर या दूर फेंक दें। ऐसा करने से आपको बुरी नजर से मुक्ति मिल सकती है। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक को स्वास्थ्य में भी लाभ देखने को मिल सकता है।

दशहरा पर क्यों बांटी जाती है 'सोना पत्ती'? इन उपायों से चमक उठेगी आपकी किस्मत

Check Also

दशहरा पर क्यों बांटी जाती है ‘सोना पत्ती’? इन उपायों से चमक उठेगी आपकी किस्मत

02 अक्टूबर को दशमी तिथि शाम 07 बजकर 10 मिनट तक है। दशहरा (Dussehra Sona …