नरक चतुर्दशी पर चौमुखी दीपक से करें ये सरल उपाय

नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दिवाली या रूप चौदस भी कहते हैं। यह दीपावली उत्सव का दूसरा दिन है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है, तो चलिए इस दिन से जुड़े उपाय जानते हैं।

दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव का दूसरा दिन नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है, जिसे ‘छोटी दिवाली’ या ‘रूप चौदस’ भी कहते हैं। यह पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है। ऐसा कहते हैं कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ उपायों से व्यक्ति को न केवल नरक जाने के भय से मुक्ति मिलती है, बल्कि घर से सभी तरह के दुख दूर होते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 20 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी, तो आइए इस दिन से जुड़े उपाय जानते हैं।

नरक चतुर्दशी अचूक उपाय
दीपक – एक मिट्टी का चौमुखी दीपक लें। इसमें सरसों का तेल भरें और चार अलग-अलग दिशाओं की ओर मुख करके चार बत्तियां लगाएं।

सही समय – यह दीपक शाम या रात के समय जलाया जाता है, जब घर के सभी सदस्य भोजन करके सोने की तैयारी कर रहे हों।

दीपदान की दिशा – दीपक को घर के बाहर मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा की ओर मुख करके रखें। दक्षिण दिशा यमराज की मानी जाती है।

मंत्र – दीपक जलाते समय हाथ जोड़कर यह मंत्र पढ़ें – “मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह या त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतामिति॥”

करें ये काम – यह ‘यम दीपक’ घर का सबसे बड़ा सदस्य ही जलाता है। दीपक को रखने के बाद उसे पलटकर नहीं देखना चाहिए और घर के अंदर के सदस्यों को बाहर आकर उसे देखना नहीं चाहिए।

चौमुखी दीपक जलाने के लाभ
चौमुखी दीपक जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं। यह दीपक परिवार के सदस्यों को अकाल मृत्यु और गंभीर संकटों से बचाता है। साथ ही घर में मौजूद सभी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है। इसके अलावा पितरों को शांति मिलती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

मां काली की पूजा
नरक चतुर्दशी को काली चौदस भी कहा जाता है। इस रात मां काली की पूजा का भी विधान है, जो सभी तरह के संकटों और बुरी शक्तियों को नष्ट करती हैं। ऐसे में इस अवसर पर रात के समय मां काली की विधि-विधान से पूजा करें। मां को लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने शत्रुओं पर विजय मिलती है और जीवन के सभी बड़े संकट दूर होते हैं।

हनुमान जी की पूजा
नरक चतुर्दशी की रात को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फिर ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्’ मंत्र का कम से कम 11 माला जप करें। इस उपाय को करने से कर्ज मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

14 दीपक जलाएं
ऐसा माना जाता है कि नरक चतुर्दशी की रात को 14 अलग-अलग स्थानों पर दीपक जलाना शुभ होता है। यम दीपक के अलावा आप मंदिर, रसोई घर, पीने के पानी के स्थान पर, तुलसी के पास, घर के मुख्य द्वार, छत और बाथरूम में दीये जला सकते हैं।

22 या 23 अक्टूबर कब है भाई दूज?
 कार्तिक माह की षष्ठी तिथि पर बन रहे ये योग

Check Also

अहोई अष्टमी के दिन करें ये काम, परिवार में आएगी खुशहाली

अहोई अष्टमी का व्रत संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। …