ब्रिटिश इंजीनियर ने खंडित किया था ये शिवलिंग, महादेव के कोप से हो गई मौत!

phpThumb_generated_thumbnail (57)रांची। हिंदू धर्म में भगवान की प्रतिमा और उनके विभिन्न चिह्नों की पूजन की परंपरा है। सामान्यत: ऐसी प्रतिमा या चिह्न का उपयोग पूजन में नहीं किया जाता जो खंडित हो, परंतु एक मंदिर ऐसा भी है जहां खंडित शिवलिंग का पूजन वर्षों से हो रहा है। इसके दर्शन को यहां अत्यंत शुभ माना जाता है।
 
यह मंदिर झारखंड के गोइलकेरा में स्थित है। यहां महादेवशाल धाम में साक्षात विराजमान हैं शंकर भगवान। मंदिर में खंडित शिवलिंग की पूजा करीब 150 वर्षों से हो रही है। शिवलिंग के खंडित होने की भी एक कहानी है। इसे खंडित करने का दुस्साहस एक ब्रिटिश इंजीनियर ने किया था और उसके बदले उसे जान गंवानी पड़ी।
 
दुस्साहस के बदले गंवाई जान
कहा जाता है कि ब्रिटिश शासन के समय यहां रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा था। यह खुदाई गोइलकेरा के बड़ैला गांव के नजदीक हो रही थी। खुदाई में एक शिवलिंग निकला तो मजदूरों ने खुदाई रोक दी। 
 
वहां मौजूद ब्रिटिश इंजीनिया रॉबर्ट हेनरी ने कहा कि ये सब बकवास है और उसने फावड़े से शिवलिंग पर प्रहार कर दिया। इससे शिवलिंग खंडित हो गया। शाम को घर लौटते समय रास्ते में उस इंजीनियर की मौत हो गई।
 
इस घटना से अंग्रेज डर गए और उन्होंने रेल की पटरियों का मार्ग बदल दिया। खंडित हुए शिवलिंग के दोनों टुकड़ों की पूजा होती है। जहां शिवलिंग निकला था, वहां देवशाल धाम है। खंडित शिवलिंग मंदिर में स्थापित है। दूसरा टुकड़ा करीब दो किमी की दूरी पर रतनबुर पहाड़ी पर मां पाउडी के दरबार में स्थित है। 
 
इंजीनियर हेनरी की मौत के बाद उसका शव गोइलकेरा लाया गया था। उसे पश्चिम रेलवे केबिन के पास दफनाया गया। उसकी कब्र आज भी है।
 
उस साधु के कदमों में था जादू, जब नाचता तो खूब बरसते बादल
क्यों हुआ था कृष्ण के यदुवंश का नाश?

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …