कामदा एकादशी आज है , जरूर करे व्रत…

आपको बता दें कि चैत्र मास में शुक्ल पक्ष एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है और यह हिंदू संवत्सर की पहली एकादशी है. श्री हरि विष्णु का उत्तम व्रत कहा गया है.कामदा एकादशी का व्रत रखने से प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है और इस व्रत में अपने मन को संयमित रखकर भगवान विष्णु की आराधना करें. कहते हैं कि कामदा एकादशी के समान कोई अन्य व्रत नहीं हो सकता है और कामदा एकादशी को भगवान आप सभी को बता दें कि यह व्रत बहुत ही फलदायी है और इस कारण इस एकादशी को फलदा एकादशी भी कहा जाता है. 

ऐसे में भगवान श्री हरि विष्णु को फल, फूल, दूध, तिल, पंचामृत अर्पित करना चाहिए और एकादशी व्रत की कथा अवश्य सुनना चाहिए. आपको बता दें कि इस व्रत में कथा पढ़ने या कथा का श्रवण करने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होना शुरू हो जाता है और इस व्रत में रात्रि में भगवान श्री हरि विष्णु का भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करना चाहिए. इसी के साथ द्वादशी के दिन ब्राह्मण या किसी गरीब को भोजन कराना चाहिए.

भगवान कृष्णा का रंग नीला किस वजह से हुआ जानें?..
जानिए तारीख , विवाह के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त है जून में ,

Check Also

सुख-समृद्धि के लिए ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा

कई घरों में लड्डू गोपाल की सेवा और पूजा-अर्चना की जाती है। सुबह स्नान कराने …