शुक्र ग्रह को शांत करके जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर किया जा सकता

9 ग्रह हमारे जीवन में सुख और दुख का कारण बनते हैं. जातक की कुंडली में अगर इन ग्रहों की स्थिति अच्छी है तो उसका सकारात्मक प्रभाव उसकी लाइफ में भी दिखता है. लेकिन कुंडली में अगर ग्रह जातक के विपरीत है तो उसका प्रभाव भी उसके जीवन पर प्रतिकूल ही पड़ता है. इन्हीं 9 ग्रहों में एक है शुक्र ग्रह.

सूर्य बढ़ाएंगे क्लेश वृष राशि में प्रवेश,
आशापुरा को कच्छ की कुलदेवी माना जाता है और बड़ी तादाद में इलाके के लोगों की उनमें आस्था है.

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …