जानिए ऐसे पांच अक्षर वाले लोगों के बारे में, जो भगवान श्रीकृष्ण के होते है बेहद करीब

जथा नामे तथा गुणे’ यह कहावत काफी मशहूर है. इस कहावत को हमारे धर्म शास्त्र भी प्रमाणित करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसीलिए व्यक्ति को नामकरण बहुत सोच-समझ कर और पूरे विधि-विधान के साथ करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति के नाम का उसके जीवन में विशेष महत्व होता है. शास्त्रों के मुताबिक अलग-अलग नामों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग होता है. वहीँ यह भी बहुत मायने रखता है कि किस व्यक्ति का नाम किस अक्षर से शुरू होता है. आइए जानते हैं उन पांच अक्षरों वाले लोगों के बारे में जो भगवान श्रीकृष्ण के बेहद करीब होते हैं.

ये हैं वे पांच अक्षर:

  1. ‘D’ अक्षर वाले व्यक्ति: ऐसे व्यक्ति जिनका नाम ‘D’ अक्षर से शुरू होता है. वे भगवान श्रीकृष्ण के दिल के बेहद करीब होते हैं. ऐसे व्यक्तियों के ऊपर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है. ‘D’ नाम वाले व्यक्ति ह्रदय से बहुत दयालु और भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग जो भी कार्य करते हैं उस कार्य में उन्हें सफलता मिलती है.
  2. ‘K’ अक्षर वाले व्यक्ति: ऐसे व्यक्ति जिनका नाम ‘K’ अक्षर से शुरु होता है. वे भगवान कृष्ण के सच्चे भक्त होते हैं. ‘K’ अक्षर वाले व्यक्ति हर कार्य को बहुत सोच-समझ कर करते हैं. इसलिए इस नाम वाले व्यक्तियों को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे व्यक्ति पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है.
  3. ‘M’ अक्षर वाले व्यक्ति: ‘M’ अक्षर वाले व्यक्ति भगवान कृष्ण के बहुत प्रिय होते हैं. ऐसे व्यक्ति के लिए अपना आत्म सम्मान ही सब-कुछ होता है. ऐसे व्यक्ति किसी भी स्थिति में अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं करते हैं.
  4. ‘P’ अक्षर वाले व्यक्ति: ऐसे व्यक्तियों को भगवान श्रीकृष्ण में अटूट श्रद्धा होती है. इसीलिए इस नाम वाले व्यक्ति के ऊपर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. ऐसे व्यक्ति अपने रिश्तों का निर्वाह बड़ी कुशलता के साथ करते हैं.
  5. ‘S’ अक्षर वाले व्यक्ति: इस नाम वाले व्यक्ति बहुत मेहनती और अट्रेक्टिव होते हैं. इस नाम के व्यक्तियों का स्वभाव बहुत कोमल एवं शांत होता है. इसी स्वभाव की वजह से इस नाम के व्यक्ति भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय भी होते हैं.
सपने में यदि व्यक्ति की हो जाए मृत्यु तो समझिये टल गया भारी संकट, जानिए क्या है सांप दिखने का मतलब....
नवरात्र‍ि का खास उपाय: आपकी किस्मत खोल देगा मिट्टी का ये घड़ा

Check Also

जानिए शनिवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात्रि 10 बजकर 44 मिनट तक …