किस देवी-देवता की पूजा में जलाएं कौन-सा दीपक, ताकी बना रहे आशीर्वाद

पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना एक जरूरी प्रक्रिया है जिसके बिना पूरा अधूरी मानी जाती है। हर देवी-देवता के लिए अगल-अगल तरह के दीपक बताए गए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस देवी-देवता की पूजा के दौरान कौन-सा दीपक जलाना चाहिए ताकि आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।

हिंदू धर्म में दीपक को ज्ञान और शुभता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। दीपक केवल पूजा के दौरान ही नहीं, बल्कि रोजाना घर के अलग-अलग स्थानों पर भी दीपक जलाने से (Deepak Jalane ke Fayde) आपको अद्भुत लाभ देखने को मिल सकते हैं।

ऐसे में अगर आप देवी-देवताओं के समक्ष इस तरह से दीपक जलाते हैं, तो इससे वह प्रसन्न होते हैं और साधक को मनोकामना पूरी करते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

नहीं होगी पैसों की तंगी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी के समक्ष हमेशा गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और साधक को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

मिलेगी हनुमान जी की कृपा
हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आपको हमेशा चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही आप हनुमान जी की पूजा में तीन कोनों वाला दीपक भी जला सकते हैं। इस दीपक को जलाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

सरसों के तेल का दीपक
शनि देव के समक्ष हमेशा सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही कालभैरव जी के पास भी सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। माता काली की पूजा के साथ-साथ सूर्य देव की पूजा में भी सरसों के तेल का दीपक जलाना काफी लाभदायक माना जाता है।

भगवान कार्तिकेय के लिए दीपक
भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा में पंचमुखी दीपक अर्थात पांच बत्ती वाले दीपक का इस्तेमाल करना शुभ होता है। मान्यता है कि इस दीपक को जलाने से साधक को न्यायिक विवाद में राहत देखने को मिल सकती है।

सावन में शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं ये लाभ, दूर होती हैं कई समस्याएं
सावन के दूसरे सोमवार पर घर के इन पवित्र स्थानों पर जलाएं ये खास दीपक

Check Also

नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, सफलता के खुलने लगेंगे रास्ते

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी …