साल 2021 में नए घर में हो रहे है शिफ्ट, तो जानिए गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

साल 2021 आने वाला है। ऐसे में कई लोगों ने अपने नए घर में प्रवेश करने के सपने देखे हैं। आज हम उनके सपनों को आगे बढ़ने के लिए बताने जा रहे हैं शुभ मुहूर्त। जी हाँ, कहा जाता है गृह प्रवेश करते समय शुभ मुहूर्त और अन्य कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। अब आज हम आपको बताते हैं साल 2021 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त।

गृह प्रवेश के लिए वर्ष 2021 के मुहूर्त –

जनवरी – 5, 6, 8, 14, 17, 26 और 30
फरवरी-  12, 14, 16, 20, 23 और 28
मार्च- 8, 9, 14, 20, 21, 24 और 26
अप्रैल- 1, 11 और 20
मई-  6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21 और 30
जून- 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25 और 27
जुलाई- 3, 4, 13, 25, 20, 22, 25, 26 और 31
अगस्त- 6, 7, 8, 9, 12, 16, 20, 27 और 28
सितंबर- 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26 और 29
अक्तूबर- 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25 और 26
नवंबर- 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24 और 26
दिसंबर- 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25 और 31

गृह प्रवेश के लिए शुभ महीने– आप सभी को हम यह भी बता दें कि साल 2021 में गृह प्रवेश करने के लिए माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ के महीने सही है, जबकि आषाढ़, सावन, भादो, अश्विन, पौष आदि महीने शुभ नहीं है।

गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि –  शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को गृह प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा, पंचक, कृष्ण पक्ष और ग्रहण के दिन ग्रह प्रवेश न करें।

30 दिसंबर 2020 का राशिफल: जानिए आज पंचांग और अपना राशिफल
दिन-प्रतिदिन तरक़्क़ी के लिए श्रीदत्तात्रेयस्तोत्र का करे पाठ

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …